मंझावली पुल पर दोबारा काम शुरू
फरीदाबाद । यमुना नदी पर फरीदाबाद-नोएडा को जोड़ने वाले मंझावली पुल पर दोबारा काम शुरू हो गया है। लगभग आधा से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने पर निर्माण कार्य रोक दिया गया था। पुल की नींव तैयार हो चुकी है। चाल पिलर भी लगभग तैयार हो चुके हैं। निर्माता कंपनी एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर अनवर खान ने बताया कि इसकी लंबाई ६३० है। साठ – साठ मीटर के अंतराल में 12 खंभे बनने हैं। सात खंभे तैयार हो चुके हैं। इनके मध्य 57.400 मीटर का स्पैन रखा जा रहा है। पूरे पुल में कुल 420 प्रीकास्ट सेगमेंट लगेंगे। करीब दो सौ सेगमेंट तैयार हैं। बाकी काम पूरा होने पर दस माह से ज्यादा का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि 24 घंटे काम हो रहा है। 150 श्रमिक, हैवी मशीनरी, क्रेन और कंक्रीट मशीन इस काम पर लगे हैं। प्रोजेक्ट को अक्टूबर 2018 में पूरा करने का लक्ष्य था। बीच में कुछ माह काम बंद रहा। मई 2020 में इस पुल पर वाहन चलने लगेंगे।15 अगस्त, 2015 को इस पुल की आधारशिला केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रखी थी। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस पुल को लेकर काफी वाहवाही बटोरी है। भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर का कहना है कि उत्तरप्रदेश और हरियाणा के औद्योगिक शहरों को जोड़ने वाले इस पुल से अन्य राज्यों को तो फायदा होगा ही, सबसे ज्यादा लाभ इन दोनों शहरों के उद्योगों को होगा। दोनों शहरों के बीच दूरी घटने से नहरपार इलाके में प्रॉपर्टी व्यवसाय में तेजी आएगी। भारी और छोटे वाहनचालकों को दिल्ली होकर और जाम से बचकर हरियाणा से उत्तर प्रदेश जाने में तीन घंटे का समय, ईंधन पर खर्च होने वाला पैसा भी बचेगा।