आर डब्लू ए कोर कमेटी अध्यक्ष ने निगम कमिश्नर को रुके विकास कार्यों को लेकर सौंपा ज्ञापन
चंडीगढ़:~रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन एमएचसी सेक्टर-13 चंडीगढ़ की कोर कमेटी के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह, जनरल सेक्टरी श्री एसए कुरेशी और वित्त सेक्टरी श्री एसके गौतम ने नगर निगम चंडीगढ़ के कमिश्नर श्री अमित कुमार को एक ज्ञापन दिया जिस की मुख्य बातें थी नगर निगम (एमसी) ने धन की कमी का हवाला देते हुए रखरखाव और मरम्मत के सभी कामों को रोक दिया है। इसके परिणामस्वरूप पार्कों की टो-वॉलिंग, वॉकिंग ट्रैक की मरम्मत, मेन ऐनटरी गेटो की पेंटिंग जैसे छोटे-मोटे काम और रोड विंग की ओर कोई काम न करना।
आरडब्ल्यूए द्वारा बनाए गए पार्कों में कुछ निवासी फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन खेल रहे हैं, पुतले/पटाखे जला रहे हैं और पौधों, फूलों के गमलों और घास को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वरबल चेतावनियों के बावजूद भी लोग ऐसे कामों से हट नहीं रहे। स्थानीय पुलिस का सुझाव है कि एमसी अधिकारियों को ऐसे मामलों में शिकायत दर्ज करनी चाहिए। तीन साल पहले से शुरू की गई 24×7 पानी परियोजना अधूरी पडी है। सड़कों की खुदाई से भारी असुविधा हो रही है और मरम्मत का काम भी नही हो रहा । एमएचसी एक धूल भरे गांव जैसा दिखता है।
दिनांक 4-2-2020 की अधिसूचना के माध्यम से एमएचसी मनीमाजरा का नाम बदलकर सेक्टर -13 करने के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था, लेकिन एमसी के सभी विभाग अभी भी आधिकारिक पत्राचार में मनीमाजरा ही लिखते हैं।कमिश्नर साहब ने इन बातो पर तुरंत ऐक्शन लेने का भरोसा दिया।
बॉक्स:~शिवालिक एनक्लेव वासियों ने अपने एरिया को 13 ए सेक्टर का दर्जा देने की मांग की है,जिससे कि स्पष्ट हो सके कि पूरे मणिमाजरा सेक्टर 13 से एवं शिवालिक एनक्लेव 13ए से जाना जाएगा नहीं तो अकेला सेक्टर 13 बहुत बड़ा सेक्टर होगा जिसमें चिट्ठी पत्र इत्यादि भेजने या पहुंचाने में आधिकारिक तौर पर आसानी होगी|