*1.36 करोड़ से बनेगा भरूपलाहड पंचायत भवन : केवल सिंह पठानिया*

शाहपुर: शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को भरूपलाहड पंचायत भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक ने बताया कि भरूपलाहड पंचायत के लोगों को अब एक भव्य एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त पंचायत भवन मिलने जा रहा है, जिस पर 1 करोड़ 36 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी। इस भवन में सार्वजनिक पुस्तकालय, कॉमन हॉल तथा पंचायत के सभी कार्यालय शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि भवन के निर्माण से ग्रामीणों को प्रशासनिक कार्यों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। साथ ही, पुस्तकालय सुविधा से क्षेत्र के युवाओं को अध्ययन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर चंगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने उपमुख्य सचेतक का शॉल व टोपी पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, चंगर कांग्रेस कमेटी के सदस्य तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.