पंचकूला नगर निगम वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा

पंचकूला—पंचकूला नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पिछले एजेंडों पर विस्तृत चर्चा हुई और विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने महापौर को शहर में जारी और प्रस्तावित परियोजनाओं की जानकारी दी।

महत्वपूर्ण विकास कार्यों की स्थिति
सैक्टर 19 सामुदायिक केंद्र
अधिकारियों ने बताया कि पुराने भवन को गिराकर नया चार मंजिला सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए 6 करोड़ रुपये का टेंडर स्वीकृत हो चुका है। कार्य जल्द शुरू होगा, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

सैक्टर 27 वृद्ध आश्रम
यहां बिजली का कनेक्शन सोमवार तक जारी कर दिया जाएगा।

सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य
सैक्टर 4 की सड़कों की री-कारपेटिंग का कार्य अप्रूवल के लिए लंबित है।
सैक्टर 14 व 20 की सड़कों की री-कारपेटिंग टेंडर रेट अप्रूवल भी लंबित है।
सैक्टर 8, 9, 10, 7 और 16 में लगभग 3.30 करोड़ रुपये की सड़कों के कार्य कराए जाएंगे।
वार्ड नंबर 2 के गांव भैंसा टिब्बा और सकेतड़ी में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से सड़कें री-कारपेट होंगी।
सामुदायिक केंद्रों के कार्य
सैक्टर 7 सामुदायिक केंद्र का रुका हुआ कार्य अब दोबारा शुरू हो चुका है।
शहर के सभी सामुदायिक केंद्रों में एयर कंडीशनर लगाने का अलॉटमेंट भी जारी हो गया है।
सैक्टर 6 में ड्रेनेज व्यवस्था
यहां कंक्रीट ब्रिक्स ड्रेनेज की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
शहर के पार्कों में जिम उपकरण
विभिन्न पार्कों में जिम उपकरण लगाने के लिए 95 लाख रुपये का टेंडर स्वीकृत हो चुका है।
कंक्रीट एवं डिमोलिश मटीरियल प्लांट
शहर से निकलने वाले कंक्रीट व मलबे को रीसायकल करने के लिए जलौली गांव में स्थान निर्धारित कर दिया गया है। इसकी बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 75 लाख रुपये का टेंडर अलॉट कर दिया गया है।

कपड़ा वेंडिंग मशीनें
शहर में 100 क्लॉथ वेंडिंग मशीनें लगाने की योजना है। एक कंपनी ने टेंडर डाला है। यह टेंडर तीन बार पहले भी लगाया जा चुका है और अब इसे खोला जाएगा।

सैक्टर 19 में स्ट्रॉम वॉटर लाइन
सैक्टर 19 में स्ट्रॉम वॉटर लाइन बिछाने का कार्य भी जल्द शुरू होगा।

उपस्थित अधिकारी और पार्षद
महापौर कुलभूषण गोयल ने निर्देश दिए कि यह सभी कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू करवाए जाएं। बैठक में पार्षद सुनित सिंगल, गुरमेल कौर, संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.