अमेरिका से प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून, सीएम, विस अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून। उत्तराखण्ड के वित्त व संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत का बुधवार को अमेरिका में निधन के बाद शनिवार को उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा। दिवंगत पंत के पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट हवाई अड्डे के निकट एसडीआरएफ भवन में श्रद्धाजलि एवं दर्शनार्थ रखा गया है। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल भाजपा राष्ट्रीय सहमहामंत्री संगठन शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत विपक्ष और अन्य गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय पंत को श्रद्धाजलि दी। इसके बाद दिवंगत पंत के पार्थिव शरीर को कुछ ही देर में विशेष विमान से पिथौरागढ़ ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री समेत अन्य भाजपा नेता भी पिथौरागढ़ रवाना होंगे। जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार पिथौरागढ़ स्थित पैतृक घाट पर किया जाएगा।