लगातार 5वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के रेट

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। दिल्ली और कोलकाता में डीजल में 11 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं.

जानिए किस शहर में क्या है पेट्रोलडीजल का दाम :  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल)  की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली,  मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिएकस्टमर्स को क्रमश : 70.43 रुपये, 76.12 रुपये, 72.68 रुपये  और 73.17 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना पड़ रहा है। चारों महानगरों  में कस्‍टमर्स को डीजल के लिए क्रमश : 64.39 रुपये, 67.51 रुपये, 66.31 रुपये और 68.11 रुपये प्रति लीटर की दर  से भुगतान करना पड़ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.