दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों का सिसोदिया ने लिया जायजा
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह पुष्प विहार, शाहपुर जट, सफदरजंग एन्क्लेव और ग्रीन पार्क एक्सटेंशन के सरकारी स्कूलों में बन रहे 144 नए क्लासरूम्स का जायजा लिया। मनीष सिसोदिया ने टीम को एक ऐसी योजना तैयार करने को कहा जिससे बच्चों के लिए स्कूल के बीच में अधिक खुली जगह हो। ग्रीन पार्क एक्सटेंशन के सर्वोदय कन्या विद्यालय पहुंचे सिसोदिया ने स्कूल परिसर की हरियाली देख खुशी जाहिर करते हुए प्रतिभाशाली प्रबंधकों, प्रिंसिपल और शिक्षकों की तारीफ की।
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीते रविवार को भी द्वारका समेत दिल्ली देहात के लगभग आधा दर्जन सरकारी स्कूलों का दौरा कर वहां बनवाए जा रहे नए क्लास रूम का जायजा लिया था। ये सारे क्लास रूम दिल्ली सरकार द्वारा बनाए जा रहे 13,003 नए क्लास रूम के प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।