वर्कशॉप में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पलवल । कैंप थाना पुलिस ने भरत काॅलोनी स्थित वर्कशॉप में चोरी का मामला दर्ज किया है। यह जानकारी मंगलवार को जांच अधिकारी एसआई नरेंद्र ने दी।उन्होंने बताया कि गांव फुलवाड़ी निवासी अरुण ने शिकायत दर्ज कराई है कि भरत काॅलोनी में मेन रोड पर उसकी कृष्णा मोटर्स के नाम से वर्कशॉप है। 10 जून की रात वर्कशॉप के गेट का ताला तोड़कर एम्पलीफायर, बुफर और डेग चोरी किया गया है। उसने सीसीटीवी को चेक किया तो एक आल्टो कार सवार साफ दिखाई दे रहा है। वह विक्की निवासी गांव लुलवाड़ी है। अरुण ने दावा किया है कि विक्की ने ही चोरी की है।