युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में दो गिरफ्तार

पलवल । घर में सो रही युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपियों को पुलिस ने 15 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जांच अधिकारी एएसआई प्रवीण के मुताबिक 28 मई को एक पीडि़ता लडक़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 27 मई की रात वह अपने घर में सोई हुई थी। उसी रात करीब 12 बजे उटावड़ निवासी ईनाम, जयसिंहपुर निवासी माजीद, नखरोला अलवर (राजस्थान) निवासी जमशेद व इस्माईल बाझौट (राजस्थान) निवासी कमरु घर में घुस आए। उसका अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी जमशेद व कमरु को सोमवार रात्रि गांव जयसिंहपुर से गिरफ्तार किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.