फ्लैट देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला मोंटी चड्ढा गिरफ्तार.

नई दिल्ली। नोएडा में लोगों का पैसा लेकर उन्‍हें फ्लैट उपलब्‍ध नहीं कराने के आरोप में दिल्‍ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के बेटे बिल्डर मनप्रीत उर्फ मोंटी चड्ढा को गिरफ्तार किया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपित पर लोगों को फ्लैट उपलब्‍ध नहीं कराने और उनसे धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये ठगने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपित का लुक ऑउट सर्कुलर(एलओसी) खुला हुआ था। 

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि मोंटी ने उन्हें आठ माह के भीतर फ्लैट देने का अश्वासन दिया था। आरोपित ने पहले ही पूरे रुपये ले लिए थे। पीड़ित के अनुसार आवंटन के बारे में पूछे जाने पर मोंटी हर बार बात को टाल देता था। पुलिस अधिकारी के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार को मोंटी दिल्ली एयरपोर्ट से फुकेट भागने की तैयारी में है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम उसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.