दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने लिया संन्यास, साइना ने दिया भावनात्मक संदेश
नई दिल्ली । कैंसर से जूझ रहे मलेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने अपने 19 साल लंबे कैरियर पर विराम लगाते हुए संन्यास ले लिया है।
36 वर्षीय वेई, जिन्हें पिछले साल नाक के कैंसर का पता चला, ने अपने कैरियर में तीन ओलंपिक रजत पदक, तीन विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक और 46 विश्व सुपरसीरीज खिताब जीते हैं।
वेई ने गुरूवार को अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर संन्यास की घोषणा की और उन सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी उनके अब तक के सफर में उनका समर्थन किया है।
वेई के संन्यास पर भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ने ट्विटर पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया।
नेहवाल ने ट्वीट किया, “कई वर्षों तक आपका प्रदर्शन शानदार रहा, आप एक महान बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और आपके संन्यास के बारे में सुनकर दुख हुआ। आपको आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए।”