आत्मविश्वास व अच्छी सेवाएं ही व्यवसाय की सफलता का राज: रितु

गुरुग्राम । मिस हरियाणा-2018 रितु कटारिया ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में कोई भी व्यवसाय सफल होने का मूल मंत्र है आपका आत्मविश्वास और अच्छी ग्राहक सेवा। किसी भी व्यवसाय की सफलता का राज है ग्राहकों की संतुष्टि। इसलिए किसी भी ग्राहक को अपने अच्छे तथा मधुर व्यवहारों से अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करें। यह बात उन्होंने गुरुवार को रूडसेट संस्थान में शिक्षित युवतियों के लिए महिला टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर कही। युवतियों, महिलाओं के लिए सौंदर्य स्पर्धा में रोल मॉडल बनी रितु कटारिया के व्यक्तित्व से सीख लेने के लिए भी यहां नवयुवतियों को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 25 शिक्षित नवयुवतियों ने भाग लिया। रितु कटारिया ने महिला सशक्तिकरण विषय पर बोलते हुए कहा कि शिक्षा आज के दौर में बहुत ही जरूरी हो गयी है। शिक्षा के साथ अगर तकनीकी शिक्षा भी हम लेते हैं तो यह सफलता के दरवाजे खोलती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.