करनाल जिले में 12000 हेक्टेयर में मक्का बिजाई का लक्ष्य
करनाल । जल ही जीवन है योजना को प्रदेश सरकार ने धान क्षेत्र से संबंधी सात जिलों में लागू कर दिया है। कृषि विभाग करनाल के उपनिदेशक डाॅ. आदित्य डबास ने गुरुवार को बताया कि जल ही जीवन है योजना का उद्देश्य भू-जल को बचाना है। लगातार धान की रोपाई करने से पानी का स्तर नीचे चला गया है। इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा मक्का की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 2500 रुपये का बीज, दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि, 786 रुपये का बीमा करवाया जाएगा। जिले को 12000 हेक्टेयर का लक्ष्य इस योजना के तहत मिला है जिसके अंतर्गत 3000 हैक्टेयर असंध ब्लॉक में तथा जिले के शेष ब्लॉकों को 1800-1800 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है। असंध ब्लॉक में अब तक करीब 2000 किसानों मक्का की बिजाई के लिए आगे आए हैं।