फरीदाबाद:सडक़ पार कर रहे व्यक्ति को कैंटर ने रौंदा, मौत

फरीदाबाद । सेक्टर-24 में सडक़ पार कर रहे एक व्यक्ति को कैंटर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात की है। पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कालोनी निवासी राजेंद्र दास पुत्र रामजीलाल ने पुलिस में शिकायत दी कि दिनेश पुत्र गोवर्धन उसका दोस्त है और गुरुवार को वह उससे मिलने आया था। रात को जब वह वापिस अपने घर जा रहा था तो सेक्टर-24 भवानी कंपनी के समीप कैंटर चालक तरसेम पुत्र प्रताप निवासी पंजाब ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर दे मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआई जसपाल का कहना है कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।  एक अन्य मामले में गांव अनंगपुर निवासी अज्जीपाल पुत्र विजयपाल ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका परिचित सुशील गुरुवार देर रात अपनी ड्यूटी से अपने घर लौट रहा था, तभी गुडईयर चौक के पास उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर दे मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआई छज्जाराम का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.