विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यो को धरातल पर उतारने के दिए निर्देश
ऋषिकेश । विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए नई योजनाओं के लिए कार्ययोजना तैयार करने और कार्यो को शीघ्र अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने धरातल पर नहीं दिख रहे कार्यो को लेकर नाराजगी भी जताई। शुक्रवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी बैठक के दौरान तो कार्ययोजना तैयार कर लेते है लेकिन उनका यह कार्य जमीनी स्तर पर नहीं दिखता है। इस मौके पर उन्होंने नटराज चौक, तहसील चौक, मनसा देवी चौक,नेपाली फार्म, कोयल घाटी चौक,बस अड्डा चन्द्रभागा वाला चौक आदि पर किए जाने वाले सौन्दर्यीकरण की कार्य प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अग्रवाल ने कहा आस्था पथ सहित ऋषिकेश शहर के अन्दर आध्यात्मिक एवं धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत भित्ति चित्रों के साथ चौक सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाए। जिससे ऋषिकेश में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु को लगे कि वह देवभूमि की तीर्थ नगरी में प्रवेश कर रहा है।
विधायक अग्रवाल ने ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को देखते हुए नगर निगम परिसर में बनने वाले बहुमंजिला वाहन पार्किंग के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली । उन्होंने त्रिवेणी घाट को धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्वरूप देने के लिए त्रिवेणी घाट पर बनने वाली शिव पार्वती की प्रतिमा, रेलिंग, चेंजिंग रूम, बेंच एवं फैंसी लाइटिंग व्यवस्था, मैरीन ड्राइव पर बेंच लगवाये जानें पर भी अधिकारियों से प्रगति आख्या प्राप्त की। इस अवसर पर हरिद्वार-रुड़की प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय, अधिशासी अभियन्ता श्याम मोहन शर्मा, सहायक अभियंता जी सी भट्ट, सहायक नगर नियोजक राहुल कुमार, विशेष कार्याधिकारी ताजेंद्र नेगी उपस्थित थे।