हरियाणा रोडवेज : बस चलाते समय मोबाइल से बात करने वाले ड्राइवर होंगे निलंबित
चंडीगढ़ । हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवरों को सरकार ने आगाह किया है कि वह बस चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें। अगर किसी भी ड्राइवर को बस चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते पाया गया तो निलंबित कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार ने लंबे समय से इस आशय की शिकायतें मिलने के बाद सख्त निर्देश जारी किए हैं।इसके बाद हरियाणा राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों की नींद टूटी है।हरियाणा राज्य परिवहन निगम हिसार डिपो के महाप्रबंधक ने 13 जून को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि बस ड्राइवर ड्यूटी के वक्त अपने मोबाइल फोन बंद रखेंगे। ड्राइवरों पर नजर रखने के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
हरियाणा राज्य परिवहन की बसों के ड्राइवर ड्यूटी के वक्त अक्सर मोबाइल फोन पर बात करते देखे गए हैं। इस वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इस मुद्दे पर कई बार बैठकों में चर्चा भी हुई है। महाप्रबंधक ने निर्देश में साफ किया है कि इस वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं और यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है। अगर बहुत जरूरी है तो ड्राइवर अपने परिजनों से ड्यूटी के बाद या ड्यूटी शुरू करने से पहले बात कर लें। अगर ड्यूटी के दौरान कोई ड्राइवर फोन का प्रयोग करते मिलता है या शिकायत प्राप्त होती है तो उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा। निरीक्षकों से इस पर रिपोर्ट भी तलब की गई है।