उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को मिली राहत, हल्की बारिश की संभावना
नई दिल्ली। विगत एक माह से सूर्य देवता के ताप के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिली है। रविवार को हल्की बारिश होने से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया। सोमवार सुबह से दिल्ली में बादल छाए हुए हैं। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछल कई दिनों में सबसे कम रहा।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे की आर्द्रता 54 फीसदी दर्ज की गई है। विभाग का कहना है कि आज कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है।