मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
सुबह की सैर करने के लिए निकला था युवक
झज्जर । जिले के गांव किरडौध के पास सोमवार को सुबह की सैर
को निकला एक युवक वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। युवक की
मालगाड़ी से कटने के कारण मौत हो गई।
जानकारी अनुसार सोमवार को सुबह रोहतक से वाया झज्जर होकर एक मालगाड़ी रेवाड़ी जा रही थी।
इसी दौरान गांव का प्रवीण सुबह की सैर के नीचे निकला था। वह जैसे ही रेलवे लाइन क्रास करने लगा तो उसी दौरान ही वह वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी के नीचे आने से प्रवीण की मौत हो गई और उसका शव बुरी तरह से
क्षत-विक्षत हो गया। मालगाड़ी के चालक की सूचना पर जीआरपी
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक
अस्पताल पहुंचाया। जांच अधिकारी वजीर ने बताया कि जीआरपी
को मालगाड़ी चालक ने हादसे की सूचना दी थी। उसके बाद ही पुलिस मौके पर
पहुंची है। शव का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक की पहचान गांव किरडौध निवासी
प्रवीण पुत्र मांगेराम के रूप में हुई है।