गुजरात राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव कराने की अधिसूचना के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल यानि 19 जून को सुनवाई करेगा। याचिका गुजरात के कांग्रेस विधायक परेश भाई धनानी ने दायर की है।

याचिकाकर्ता की ओर से कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस सूर्यकांत की वेकेशन बेंच के समक्ष इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। जिसके बाद कोर्ट ने कल यानि 19 जून को सुनवाई करने का आदेश दिया है। अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा सदस्य बनने से खाली हुई इन सीटों पर पांच जुलाई को अलग-अलग चुनाव होने हैं। ऐसी सूरत में भाजपा को दोनों सीटों पर जीत मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.