सोनीपत : हथियार के बल पर लूट की घटना में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत । सीआईए स्टाफ सोनीपत पुलिस ने हथियार के बल पर नकदी व मोबाइल फोन लूटने की घटना मे संलिप्त चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सावेज निवासी असरफाबाद हाल जन्नत कालोनी यूपी, नितिन निवासी डून्डा खेड़ा यूपी हाल नेहरू कालोनी चंडीगढ़, योगेश निवासी नंगला पिथौरा जिला मुज्जफरनगर व चन्द्रशेखर निवासी नंगला पिथौरा जिला मुज्जफरनगर यूपी के रहने वाले हैं। गत 26 मई को सन्तोष कुमार निवासी ऋषि कालोनी शहर सोनीपत ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी कि दो नाम पता नामालूम युवक बाबा धाम सब्जी मंडी सोनीपत के नजदीक से हथियार के बल पर एक लाख 65 हजार रुपये की नकदी व मोबाईल फोन छीनकर ले गये है। उक्त सन्तोष कुमार के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। यह मामला अनुसंधान के लिए सीआईए स्टाफ सोनीपत को सौंपा गया। जांच के लिए कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार ने घटना में संलिप्त आरोपी मोहित उर्फ पीन्टू निवासी पिपलसाह जिला मुज्जफरनगर यूपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किए अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया था कि अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान अनुसंधान टीम ने आरोपी के बताए अनुसार लूटा गया मोबाइल फोन व 17 हजार रुपये नकदी बरामद कर लिया है। गुरुवार को गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय मे पेशकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.