नगर निगम में चंडीगढ़ से दस्तावेजों की जांच करने पहुंची ऑडिट विभाग की टीम
फरीदाबाद । नगर निगम फरीदाबाद में बुधवार को चंडीगढ़ से ऑडिट विभाग की टीम कागजात की जांच करने पहुंची। ऑडिट विभाग की टीम निगम के फाइनेंस विभाग में जांच करने आई है। सूत्रों का कहना है कि इस टीम को जांच में कई अनियमितताएं मिली है। हालांकि निगम का कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है, परंतु विभागीय सूत्रों का कहना है कि ऑडिट विभाग ने कई ऐसे मामले पकड़े हैं ,जिनसे निगम के कई अधिकारी बुरी तरह फंस सकते हैं। ऑडिट विभाग ने जिन मामलों को पकड़ा है उनकी जानकारी निगम के बड़े अधिकारियों को भी दे दी है। पता चला है कि बिना टेंडर के स्वीकृत बिलों के आधार पर काम करने के कई मामलों को पकड़ा गया है। इस संदर्भ में पकड़े गए दस्तावेज देखकर ऑडिट विभाग की टीम हैरान है। बताया गया है कि निगम अधिकारियों के कथित तौर पर गोलमाल को देखकर कभी भी कोई बड़ा मामला उजागर हो सकता है। खबर लिखे जाने तक ऑडिट विभाग की टीम नगर निगम के फाइनेंस विभाग में जांच पड़ताल में जुटी है। इस बारे में जब निगमायुक्त से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।