सम्मान राशि में कटौती से खिलाड़ी हताश, कहा-आत्मसम्मान को पहुंची ठेस

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार और खिलाड़ियों के बीच तनातनी आम बात है। कभी प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को रद्द करने का फैसला लेती है तो कभी उनकी खिताबी राशि पर कैंची चलाती है। इससे खिलाड़ियों में प्रदेश सरकार के प्रति रोष बढ़ता रहा है। हाल ही में 24 जून को पंचकूला में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के रद्द होने से खिलाड़ी निराश हैं।
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया ने खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि में कटौती करने पर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में सम्मान राशि में कटौती करने के फैसले को खिलाड़ियों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाना करार दिया। पूनिया के ट्वीट के बाद खिलाड़ियों का सरकार के खिलाफ ट्वीट वार शुरू हो गया। रेसलर विनीश फौगाट ने ट्वीट किया-प्रिय सर लगता है जब आज से पांच साल पहले आप लोग आए थे तो यह कसम खाके आए थे, हरियाणा में ना तो खिलाड़ी छोड़ने हैं ना ही उनका मान-सम्मान। चाहे वो खिलाड़ी छोटा हो चाहे बड़ा हो, आज कोई भी खिलाड़ी आपकी पॉलिसी से खुश नहीं है।इसके बाद अंतरराष्ट्रीय रेसलर योगेश्वर दत्त ने लिखा कि खेलमंत्री जी खिलाड़ियों की प्राइजमनी में कटोती करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्राइजमनी में कटौती करने का कारण खिलाड़ियों को बताओ। खिलाड़ी हरियाणा व देश का मान बढ़ाते हैं। उनका मनोबल बढ़ाओ, जिससे वो आने वाले ओलंपिक में देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक जीत सकें।अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बजरंग पूनिया ने ट्वीट में विस्तार से चर्चा की है। उन्होंने लिखा-खिलाड़ी जब देश के लिए मेडल लाता है, वह देश की जीत होती है। यह एक दिन की मेहनत से नहीं पूरे जीवन की तपस्या से प्राप्त होता है। खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि में कटौती करके उनके आत्मसम्मान पे ठेस न पहुंचाएं। मेरी सरकार से विनती है कि इस निर्णय पर फिर से विचार करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.