जजपा का ‘मेरा रोजगार- मेरा अधिकार’ अभियान शुरू

फतेहाबाद । जननायक जनता पार्टी पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र लितानी और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा ने बुधवार को ‘मेरा रोजगार-मेरा अधिकार’ अभियान की शुरुआत की। इसका आयोजन जजपा नेता रेखा शाक्य ने किया। जजपा हलका अध्यक्ष विकास मेहता ने बताया कि इसके तहत जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों का डाटा जुटाया जाएगा। इसके बाद सरकार से मांग की जाएगी कि इन युवकों को नौकरी दी जाए। रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कृष्ण नांगली, राजेंद्र सूरा, जितेंद्र गिल, महावीर शाक्य, टेकचंद, रजत शाक्य, बलबीर सिंह, ताराचंद ठेकेदार, हैप्पी कुमार, कृष्ण चौहान सहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.