लोस के बाद अब विस चुनावों की तैयारियों में जुटी भाजपा
फरीदाबाद, 26 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और अब वह हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गए है। इसी कड़ी में भाजपा के जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह छोकर ने बुधवार को गांव खंदावली में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग ली और इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट जाने को कहा। बैठक में शाकिर खान को सीकरी मंडल का अल्पसख्ंयक मोर्चे का अध्यक्ष नियुक्त किया।