पतंजलि आयुर्वेद ने बिक्री बढ़ाने के लिए पेश किया स्पेशल ऑफर, 50 फीसदी तक की छूट
नई दिल्ली । बाबा रामदेव ने पहली बार पतंजलि आयुर्वेद की घटती बिक्री से पेरशान होकर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कुछ उत्पादों पर की है। पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने ये खास ऑफर कॉम्बो पैक्स और डिस्काउंट्स के तहत किया है। दरअसल बाबा की पंतजजि के प्रोडक्ट्स की बिक्री पिछले दो साल से घट रही है।
पतंजलि के प्रवक्ता ने की खबर की पुष्टिमीडिया में चल रही पतंजलि की खबर के बारे में हिन्दुस्थान समाचार ने पतंजलि आयुर्वेद के प्रवक्ता अभिषेक राजपूत से जब बुधवार को बात की तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। हालांकि पतंजलि ने इसके बारे में अभी विस्तार से जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि पतंजलि ने छूट देने का ये कदम अपने उत्पाद की बिक्री बढ़ाने के लिए उठाया है।
कुछ शहरों में ही मिल रहा है ये ऑफररिपोर्ट के अनुसार पतंजलि आयुर्वेद इस खास पेशकश के तहत तीन खरीदिए और तीन फ्री ले जाइए (‘Buy 3, Get 3 free’) और फूड कैटेगरी के कुछ खास प्रोडक्ट्स पर 50 फीसदी तक छूट जैसे ऑफर पेश किया है। 
उल्लेखनीय है कि फूड कैटेगरी के तहत जूस, ओट्स, आटा, तेल और रेडी टू ईट फूड्स आते हैं। इनके अलावा पतंजलि शैंपू, फेसवॉश जैसे पर्सनल केयर उत्पाद कॉम्बो ऑफर में पेश किए जा रहे हैं। हालांकि यह ऑफर अभी कुछ ही शहरों में मिल रहा है।
 
                                         
                                         
                                         
                                        