राष्टï्रीय राजमार्र्ग के लिए अधिगृहित की गई जमीन के मुआवजा को लेकर बैठक का आयोजन
नारनौल । जिले में बनने वाले तीनों राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी, 11 व 152 डी के लिए अधिगृहित की गई जमीन का मुआवजा न मिलने से संबंधित शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम ने बुधवार को अपने कार्यालय में बैंक प्रतिनिधियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
इस बैठक में राजस्व अधिकारी ने बताया कि जिले के 75 गांवों की भूमि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिगृहित की गई है। सरकार द्वारा ज्यादातर का मुआवजा दे दिया गया है। गांवों के शैड्यूल अनुसार यह काम किया जा रहा है। अब केवल उन्हीं किसानों को मुआवजा मिलने में दिक्कत आ रही है जिन्होंने अपनी जमीन विभिन्न बैंकों में रहन की हुई है। इन किसानों ने पहले ही अपनी जमीन पर ऋण लिया हुआ है। ऐसे में बैंक द्वारा नो ड्यूज आने के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकती है।