आसमानी बिजली गिरने से छह महिलाओं सहित सात झुलसे

जींद । जिले के सीमांत गांव जीतगढ़ में गुरुवार दोपहर बाद बारिश के दौरान खेत में धान लगा रहे लोगों पर आसमानी बिजली गिर गई। जिसमे छह महिलाओं समेत सात लोग झुलस गए। सभी घायलों को सामान्य अस्पताल सफीदों लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पांच महिलाओं की हालात गंभीर देख पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया।
जिले के सीमांत गांव जीतगढ़ निवासी बलवान के खेत में पड़ोसी गांव उरलाना के महिला व पुरुष मजदूर गुरुवार को खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। दोपहर बाद बारिश के दौरान अचानक आसमानी बिजली धान की रोपाई कर रहे मजदूरों पर जा गिरी। जिसमे मजदूर गांव उरलाना निवासी इंद्रजीत की पत्नी विद्या (35), राजा की पत्नी रीना (36), राममेहर की पत्नी नीलम (35), रामकरण की पत्नी विद्या (50), सुभाष की पत्नी चंद्रपति (35), सपताल की पत्नी शीला तथा गुलाब सिंह झुलस गए। आसपास के किसानों ने झुलसे लोगों को सामान्य अस्पताल सफीदों पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शीला तथा गुलाब को छोड़ अन्य पांच महिलाओं की हालात गंभीर देख पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। झुलसे मजदूरों ने बताया कि बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया था, सभी मजदूर अपने कार्य को निपटाने में लगे हुए थे कि उसी दौरान तेज रोशनी उनके सामने हुई, फिर जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद वे बेसूध होकर खेत में गिर गए। जब आंखे खुली तो खुद को अस्पताल में पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.