फरीदाबाद : मानसून की पहली बारिश में स्मार्ट सिटी हुई ‘डर्टी’

फरीदाबाद । मानसून की पहली बरसात में ही गुरुवार को नगर निगम के तमाम दावे धुल गए। स्मार्ट सिटी में जगह-जगह हुए जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं। शुक्रवार को पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही। यातायात कछुआ चाल से चल रहा है। मात्र आधे घंटे की बरसात ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित मुख्य मार्गाें में ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। यातायात पुलिस लाख प्रयासों के बावजूद आवागमन को सामान्य नहीं कर पाई। स्लम बस्तियों और कॉलोनियों में अभी भी पानी भरा हुआ है। अजरौंदा चौक, नीलम चौक, बीके चौक, हार्डवेयर चौक, सेक्टर-22, एनएचपीसी चौक, बाटा चौक, ओल्ड फरीदाबाद चौक, वाईएमसीए चौक, बल्लभगढ़ चौक, डबुआ चौक, एयरफोर्स चौक, नंगला चौक, चाचा चौक, अटल चौक में वाहनचालकों को मामूली दूरी तय करने में  घंटों का समय जाया करना पड़ा। अगर फ्लाई ओवर न होते स्थिति और गंभीर होती। नगर निगम का नियंत्रण कक्ष नकारा साबित हो रहा है। दो एसडीओ की तैनाती के बावजूद नियंत्रण कक्ष के नंबरों पर कोई फोन नहीं उठाता। एसडीओ ने फोन से सूचना देने पर कहा, जलभराव की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के सेक्टर-15, 16, 17, 18, सेक्टर-21, 23, 14 आदि में भी जगह-जगह बरसात का पानी भरा हुआ है। निगम प्रशासन का ड्रेनेज सिस्टम मानसून की पहली बारिश में हांफता नजर आ रहा है। बरसात के बाद कई क्षेत्रों में रातभर बिजली की आंख मिचौली जारी रही। इस हालात पर कांग्रेस विधायक ललित नागर ने कहा, मानसून की पहली बरसात ने ही निगम के सभी दावों को झुठला दिया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के विकास के लिए आया धन किस मद में खर्च किया गया, इसका ब्योरा सार्वजनिक किया जाए। नगर निगम के चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर का कहना है कि बरसात के चलते जलभराव की समस्या हुई है। इससे निपटने के प्रयास किए जा रहे है। टीमें काम कर रही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.