सेवा विस्तार की मांग को लेकर एनएचएम की अनिश्चितकालीन हड़ताल
गोपेश्वर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने सेवा विस्तार व वेतन भुगतान की मांग को लेकर चल रहे कार्य बहिष्कार को अब अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल दिया है। शुक्रवार से संविदा कर्मियों ने सीएमओ चमोली के कार्यालय परिसर में धरना देते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राहुल बिष्ट ने बताया कि तीन माह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक संविदा कर्मचारियों का सेवा विस्तार नहीं किया गया है। साथ सेवा विस्तार न होने से उन्हें वेतन का भुगतान भी नहीं हो पाया है। जिससे संविदा कर्मचारियों ने दो जुलाई से कार्य बहिष्कार शुरू किया गया था लेकिन पांच जुलाई तक किसी प्रकार की कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने के कारण अब अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। तब तक आंदोलन जारी रहेगा जब तक की उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है। धरना देने वालों में विजयदीप झिक्वाण, अनीता पंवार, महेश देवराड़ी, देवेश्वरी बिष्ट, विनीत कुमार आदि शामिल थे।