‘पानी बचाओ-जीवन बचाओ को लेकर गांव-गांव में चलाया जायेगा अभियान

नारनौल । हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में पानी बचाओ-जीवन बचाओ अभियान के तहत जल संरक्षण और जल संसाधनों के बारे में जागरूक करने के लिए 10 से 14 जुलाई तक विभिन्न गांवों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव लोकेश गुप्ता ने सोमवार को बताया कि 10 जुलाई को गांव हुडिना में, 11 को निवाजनगर में व 12 को कुकसी में जल संरक्षण और जल संसाधनों के बारे में जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार 13 जुलाई को गांव गोद बलाह व 14 को जौरासी में जल संरक्षण और जल संसाधनों के बारे में जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन कैंपों में अधिवक्ता महेश कुमार व स्वयंसेवक हनुमान शर्मा जल संरक्षण और जल संसाधनों के बारे में जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.