सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कांग्रेसियों ने पुलिस कमिश्रर को दी शिकायत
फरीदाबाद । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड से सांसद राहुल गांधी के विरूद्ध अमर्यादित शब्द कहने से फरीदाबाद जिले के कांग्रेस नेता अनीशपाल के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ पुलिस आयुक्त संजय कुमार को लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में अनीशपाल ने कहा हैै कि भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक राष्ट्रीय पार्टी के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा है कि सांसद राहुल गांधी कोकिन जैसा मादक पदार्थ लेते है। जबकि स्वामी जानते है कि उनका व्यक्तव्य पूरी तरह गलत है। स्वामी की मंशा सिर्फ राहुल गांधी की निंदा करने की है। उनके इस बयान से भारत भर के कांग्रेसी सांसदों, विधायकों व कांग्रेस पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वामी के खिलाफ गहरा रोष है। उनके बयान से राजनीतिक दलों में बड़ा तनाव होने का खतरा है जिससे शत्रुता बढ़ सकती है। यह टिप्पणी लोगों के बीच शांति को भी भंग कर सकती है।
कांग्रेस नेता अनीशपाल ने पुलिस आयुक्त से मांग की है कि वह सांसद स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज करवाए। अनीशपाल ने बताया कि इस संबंध में कांग्रेस के नेताओं ने क्रमश: जैसपुर तथा बाराबंकी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज भी करवाई है। इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जोनल प्रभारी डा. धर्मदेव आर्य, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र अरोड़ा, आईटी सैल के अध्यक्ष गुलविन्दर मेहता, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।