अध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। अध्यात्मिक गुरु 83 वर्षीय दलाई लामा की तबीयत बिगड़ने से उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दलाई लामा के निजी सचिव तेन्ज़िन तकल्हा ने कहा है कि मंगलवार को दलाई लामा को सीने में संक्रमण के कारण नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संतोष पाटियाल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि दलाई लामा मंगलवार की सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उन्हें सीने में इन्फेक्शन की वजह से दिल्ली ले जाया गया है। सूत्रों के अनुसार दलाई लामा को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां आध्यात्मिक नेता की स्थिति अभी स्थिर है। उन्हें दो दिन के लिए मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। हालांकि अस्पताल में उनके भर्ती होने के बाद तुरंत उनके एडमिट होने की बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन इससे पहले भी दलाई लामा दिल्ली आकर मैक्स में अपना उपचार करवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.