एनजीटी ने राज्यों से पूछा, पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए क्या कदम उठाए

पंजाब, हरियाणा, उप्र और राजस्थान को रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश

नई दिल्ली । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से पूछा है कि वे पराली जलाने की समस्या से कैसे निपटेंगे। एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच ने इन राज्यों से पराली जलाने को रोकने के लिए उठाए गए कदमों और उसकी प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

दरअसल एनजीटी को एक रिपोर्ट सौंपी गई जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में वायु प्रदूषण और पराली जलाने की वजह से मौतें हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के वायु प्रदूषण में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने का 25-30 फीसदी योगदान होता है।

15 नवंबर,2018 को एनजीटी ने पराली जलाने वाले किसानों को सरकारी छूट देने पर रोक लगा दी थी। दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर हालात पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने कहा था कि जो किसान पराली जलाते हुए पकड़े गए हैं, उनको राज्य सरकार द्वारा दी जा रही बिजली माफ़ी जैसी दूसरी छूट न दी जाए। एनजीटी ने पंजाब, हरियाणा, उप्र एवं राजस्थान जैसे राज्यों को इसे लागू करने का निर्देश दिया।

12 नवंबर,2018 को एनजीटी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उप्र, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कृषि विभाग के मुख्य सचिवों को तलब किया था । एनजीटी ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा था कि ये इमरजेंसी जैसे हालात हैं।

उल्लेखनीय है कि नवंबर,2018 में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अति गंभीर हालात में पहुंच गया था। लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा था। सांस की बीमारियों में बढ़ोतरी हो गई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) ने पटाखों की बिक्री और उन्हें जलाए जाने के संबंध में सुप्रीम के आदेश का पालन नहीं होने पर दिल्ली-एनसीआर के पुलिस विभागों और अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.