बारिश और भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित

देहरादून । उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन अब मुसीबत बनती जा रही है। चारधाम यात्रा मार्ग अवरूद्ध होने लगे हैं। शनिवार तड़के हुई बारिश से चमोली जिले में कई स्थनों विरही, क्षेत्रपाल, बाजपुर में बद्रीनाथ हाईवे का कुछ हिस्स टूटकर अलकनंदा नदी में गिर गया।वहीं, पीपल कोटी के पास अगथला में मलवा आने से एक बस फंस गई है, जिसे जेसीबी द्वारा निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हाईवे टूटने और मलबा आने से दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी।अवरूद्ध मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। सुबह राजधानी देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश हुई।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र ने शनिवार से अगले तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को कहीं-कहीं विशेषकर नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, देहरादून तथा हरिद्वार जनपद में भारी से भारी वर्षा की संभावना है। उन्होंने बताया कि रविवार और सोमवार को उत्तराखंड में विशेषकर नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी, देहरादून तथा हरिद्वार जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.