स्वास्थ्य को खतरा होने की स्थिति में गर्भपात की इजाजत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

याचिकाकर्ताओं ने कहा, एबॉर्शन महिलाओं का अधिकार; कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी कर मांगा जवाब 

नई दिल्ली । सिर्फ स्वास्थ्य को खतरा होने की स्थिति में गर्भपात की इजाजत सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। तीन महिलाओं ने याचिका दायर कर कहा है कि महिला को बच्चे को जन्म देने पर फैसला लेने का अधिकार होना चाहिए। कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।याचिका में एमटीपी एक्ट में बदलाव की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि महिला को अपनी मर्जी से जनन का अधिकार होना चाहिए और एबॉर्शन के लिए सजा के प्रावधान को खत्म किया जाना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि एबॉर्शन महिलाओं का अधिकार होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.