सरकार ने जल्द मांगों को पूरा नहीं किया तो जारी रहेगा संघर्ष : धनखड़
जींद । रोडवेज कर्मचारी यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने कर्मचारियों की मांगें पूरी करने की मांग की।साथ ही चेतावनी दी कि मांगे पूरी नहीं किये जाने पर संघर्ष जारी रहेगा।
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के राज्य प्रधान वीरेंद्र सिंह धनखड़, राज्य महासचिव पहल सिंह तंवर और जींद डिपो प्रधान अनूप लाठर ने पदाधिकारियों की बैठक में संयुक्त रूप से हरियाणा सरकार से कर्मचारियों की मुख्य मांगें पूरी करने की मांग की। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में हरियाणा रोडवेज में किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसे ठेके पर लेने का निर्णय रद्द करने, सभी विभागों में निजीकरण, ठेका प्रथा और आउटसोर्सिंग की पॉलिसी रद्द करने, हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों पर हड़ताल के दौरान एस्मा के तहत किए मुकदमें, निलंबन, बर्खास्तगी, तबादले और अन्य दमनात्मक उत्पीडऩ की कार्रवाई रद्द करने, किलोमीटर स्कीम की जांच माननीय हाईकोर्ट के सीटिंग जज या सीबीआई से करवाने, पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने, पुरानी एक्सग्रेसीया नीति लागू करने, हरियाणा के सभी सवा लाख कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, 2002 से पहले भर्ती कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, सभी 2 लाख 30 हजार खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, हरियाणा रोडवेज में 2016 में भर्ती हुए चालकों को पक्का करना, हरियाणा रोडवेज में बढ़ती आबादी अनुसार 14 हजार सरकारी बसे शामिल करने सहित सभी भत्तों में महंगाई अनुसार बढ़ौतरी करके जनवरी 2016 से लागू करने और बदले की भावना से कर्मचारियों की प्रताडऩा बंद करने आदि है। उन्होंने कहा कि सभी मांगे जायज हैं। इसलिए इन मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरा करें।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मुख्य मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर राज्य उप-प्रधान जसबीर चहल, जींद डिपो के उप-प्रधान राजकुमार रधाना,आदि मौजूद रहे।