पाईप लगाकर गाड़ी व फर्स धोने वालों पर निगम ठोकेगा जुर्माना
करनाल । सीएम सिटी में पाइप लगाकर गाड़ी धोने के दौरान पानी व्यर्थ करने वालों पर नगर निगम शिकंजा कसने की तैयारी में है। नगम ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जुर्माना लगाने की योजना तैयार की है। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त राजीव मेहता ने बताया कि जो व्यक्ति पाईप लगाकर गाडिय़ां व फर्श इत्यादि धोते हुए पाया गया, तो उससे जुर्माना वसूल किया जाएगा। पहली गलती पर 1000 रुपये, दूसरी गलती पर 2000 रुपये और तीसरी गलती पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।