आवारा पशुओं की दहशत
चंडीगढ़। हाल ही में दो सांड की लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बावजूद यूटी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। डड्डू माजरा कॉलोनी के सैकड़ों लोग शाम को इसी 38 वेस्ट पार्क में है, बुजुर्ग बच्चे व नौजवान सभी इसी पार्क में शैर करने आते हैं। ध्यान रहे कि यह एक इकलौता पार्क है जो डडू माजरा के साथ लगता है। कुछ दिन पहले एक महिला को आवारा कुत्तों ने काट लिया था और अब यहां रोजाना आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। अगर नगर निगम इस पर ध्यान नहीं देता तो यहां भी इन आवारा पशुओं की वजह से हादसा हो सकता है।