खेल मंत्री रिजिजू ने किया गोल्डन बेबी लीग हैंडबुक का विमोचन
नई दिल्ली । खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास के साथ गुरूवार को अहमदाबाद में हीरो इंटरकांटिनेंटल कप मैच के दौरान एआईएफएफ गोल्डन बेबी लीग हैंडबुक 2019-20 का विमोचन किया।
हैंडबुक गोल्डन बेबी लीग को आयोजित कराने के लिए हितधारकों को एक गाइड की तरह मदद करेगा। लीग का आयोजन किसी के द्वारा भी किया जा सकता है, जो कि हैंडबुक दिशानिर्देशों को पूरा करता है।
एआईएफएफ ने राज्य संघों, क्लबों, अकादमियों, स्कूलों, गैर-सरकारी संगठनों, माता-पिता, कोच, फुटबॉल प्रशंसकों सहित सभी हितधारकों को इस जमीनी स्तर पर खिलाड़ी विकास पहल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। हैंडबुक को एआईएफएफ के वेबसाइट पर उपलब्ध ‘डी-फ्रेंडली लाइब्रेरी’ से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस अवसर पर रिजिजू ने कहा कि बेबी लीग मुझे बहुत प्यारा लगता है। इस खेल में वास्तविक प्रतिभाएं तलाशने की शुरूआत कम उम्र से ही की जाती है और एआईएफएफ की यह लीग इसके लिए एकदम सही है। मैं वास्तव में इस लीग का परिणाम देखने के लिए इच्छुक हूं।
एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि गोल्डन बेबी लीग बच्चों में फुटबॉल को लोकप्रीय बनाने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि एआईएफएफ अब बच्चों के बीच फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के लिए जोर दे रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा जो कि 6 से 12 की उम्र में है, उन्हें फुटबॉल के प्रति आकर्षित करना है, वे जितना अधिक खेलेंगे, भारतीय फुटबॉल को उतना ही अधिक फायदा होगा।
बता दें कि पहले इस लीग का नाम बेबी लीग्स था, जो बदलकर एआईएफएफ गोल्डन बेबी लीग किया गया। यह लीग 6 से 12 साल की उम्र के बच्चों (लड़के और लड़कियां दोनों) के लिए है।