एनएच 248ए के सर्विस रोड का अस्तित्व खत्म

नूंह । जिले में नेशनल हाईवे 248ए के साथ बनाए गए सर्विस रोड अपना अस्तित्व खो चुके हैं। सरकार द्वारा करोड़ों के खर्च से बनाए गए सर्विस रोड आज तालाब का रूप ले चुके हैं। सर्विस रोड पर रोड जैसा कुछ भी नहीं रहा है। हालांकि सर्विस रोड बनने के बाद से ही लोगों को कोई लाभ नहीं दे सके थे। सर्विस रोड को बनने के बाद उसे लोगों ने अपनी दुकानों के रूप में हथिया लिया था। आलम यह है कि रोड पर कहीं बिल्डिंग मैटेरियल का सामान पड़ा रहता है तो कहीं उसे बांस-बल्ली बेचने वालों ने सामान डाल कर घेरा हुआ है। जहां रोड खाली रहा वहां जल निकासी न होने के कारण रोड हमेशा पानी से भरा रहता है। जिसके चलते रोड से वाहनों का निकालना मुश्किल होता है। ज्यादा पानी भरा होने के कारण कई बार सर्विस रोड पर गाडियां तक फंस जाती हैं।
13.50 करोड़ हुए थे खर्चसरकार द्वारा एनएच 248ए पर नूंह, बडकली तथा फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में सर्विस रोड बनाए गए थे। जिन पर 13 करोड 53 लाख रुपये खर्च किए गए थे। सरकार द्वारा नूंह क्षेत्र में 5.67 किलोमीटर सर्विस रोड का निर्माण किया गया था। जिसमें 6.16 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इसी प्रकार बडकली क्षेत्र में 2.95 किलोमीटर रोड पर 3.21 करोड़ व फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में 4.92 किलोमीटर रोड पर 4.16 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। नूंह व बडकली क्षेत्र में कुछ रोड का निर्माण लिटिगेशन की वजह से नहीं हो पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.