अल्जीरिया ने जीता अफ्रीका कप ऑफ़ नेशंस का खिताब
काहिरा (मिस्र) । अल्जीरिया ने अफ्रीका कप ऑफ़ नेशंस का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार देर रात काहिरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में अल्जीरिया ने सेनेगल को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मैच का एकमात्र गोल अल्जीरिया के लिए बगदाद बाउनेद्जाह ने किया। इस जीत के साथ ही अल्जीरिया ने दूसरी बाद अफ्रीका कप ऑफ़ नेशंस का खिताब अपने नाम किया। दूसरी ओर, सेनेगल का इंतजार और बढ़ गया है। सेनेगल ने अभी तक इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीता है।
इस मैच के दूसरे मिनट में बगदाद बाउनेद्जाह ने गोल कर अल्जीरिया को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। सेनेगल को दूसरे हाफ में हैंडबॉल के लिए एक पेनाल्टी जरूर मिली, लेकिन वीएआर की मदद लेने के बाद रैफरी ने अपना निर्णय बदल लिया।
बता दें कि 1990 के बाद यह पहली बार था जब अल्जीरिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।