प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्करण से बाहर हुए डिफेंडर सुरेंदर नाडा

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। पटना पाइरेट्स के स्टार डिफेंडर सुरेंदर नाडा प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्करण से बाहर हो गए हैं। नाडा लीग के पिछले संस्करण में चोटिल हो गए थे और  अभी तक वह चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। नाडा को पिछले सत्र में बाएं हाथ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह पिछले सत्र में भी टीम से बाहर थे। टीम की ओर से अभी तक नाडा के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई  है।

तीन बार खिताब जीतने वाली पटना पाइरेट्स ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नाडा अभी भी पूरी से तरह से फिट नहीं हैं और चोट से अच्छी तरह से उबरने के लिए उन्हें और समय दिए जाने की जरूरत है। नाडा के चोट को देखते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

बता दें कि नाडा को पटना ने नीलामी में 77 लाख रुपये में खरीदा था।

कबड्डी लीग के सातवां संस्करण की शुरूआत आज से हो रही है। इस सत्र के पहले मैच में तेलुगू टाइटंस का सामना  यू मुंबा की टीम से होगा। आज ही एक अन्य मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के सामने पटना पाइरेट्स की चुनौती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.