गैंगस्टर कौशल ने चौथी बार दी कांग्रेसी नेता को धमकी
फरीदाबाद । कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के बाद चर्चा में आए गैंगस्टर कौशल ने अब फरीदाबाद को अपना रंगदारी का अड्डा बनाना शुरु कर दिया है। पुलिस अभी विकास चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई कि गैंगस्टर कौशल ने फिर से बल्लभगढ़ के कांग्रेसी नेता एवं रबड़ व्यापारी मनोज अग्रवाल को रंगदारी के लिए धमकियां देनी शुरु कर दी है।
कौशल ने रविवार रात चौथी बार मनोज अग्रवाल को रंगदारी के लिए धमकी दी और एक करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर विकास चौधरी की तरह अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। तीन दिनों के दौरान चार बार कौशल की इन धमकियों से अग्रवाल परिवार भय के साए में है। हालांकि पुलिस ने उन्हें दो गनमैन सुरक्षा के लिहाज से उपलब्ध करवा दिए है, इसके बावजूद बार-बार धमकियां मिलने से मनोज अग्रवाल और उसका परिवार काफी भयभीत है। पुलिस ने बेशक अग्रवाल की शिकायत पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर लिया हो परंतु अभी तक पुलिस कौशल के शूटरों तक भी नहीं पहुंच पाई है।
सूत्रों के अनुसार हर बार कौशल द्वारा व्हटअप वाइस कॉल के माध्यम से धमकी दी जाती है ताकि वह रिकार्ड न हो सके। परंतु जिस नंबरों से धमकियां दी जा रही है, वह बैंकॉक के बताए गए है और कौशल इस समय दुबई से अपना यह रंगदारी का कारोबार चला रहा है। फरीदाबाद के साथ-साथ गुरुग्राम में भी उसने कई बड़े लोगों को इस प्रकार की धमकी देकर रंगदारी मांगी है। वहीं पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि क्राईम ब्रांच की कई टीमें विकास हत्याकांड के मुख्य शूटरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। मनोज अग्रवाल को सुरक्षा मुहैया करवा दी है और उन्हें जिन नंबरों से धमकियां दी गई, उनकी साइबर टीम द्वारा जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि विकास चौधरी हत्याकांड के बाद पिछले एक माह के दौरान शहर में सरेआम हुई हत्याओं की वारदातों से शहर के आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर खासा चिंतित है। अब देखना यह है कि शहर में कौशल के बढ़ते आतंक पर पुलिस कैसे काबू पाती है।