द्रोण नगरी पर बदनामी के दाग धोने को पुलिस का पब-बार पर शिकंजा , चलाया सघन तलाशी अभियान
गुरुग्राम । मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के एमजी रोड की तुलना दिल्ली के जीबी रोड (देह व्यापार के लिए बदनाम) से की जाने लगी थी। यहां पर पब बार में मौज-मस्ती की आड़ में देह व्यापार का धंधा जोरों पर होने लगा था। आसपास रहने वाले लोगों ने आंदोलन करके यहां के पब बार पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन को मजबूर कर दिया था। मौज-मस्ती करने की आड़ में कहीं देह व्यापार जैसे कार्य का कारोबार तो नहीं हो रहा, इस पर पुलिस की कड़ी नजर है। इसी के चलते पुलिस ने रविवार की रात को यहां के पब-बार में तलाशी-जांच अभियान चलाकर जांच की। पब-बार में देह व्यापार की कई बार शिकायतें पुलिस को मिली हैं। पब बार से ही लड़कियों को अगवा करके दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म की घटनायें अधिक हुई हैं। सामान्य तौर पर पुलिस शुक्रवार की रात को यहां ऑपरेशन रोमियो चलाकर मनचलों की धरपकड़ करती है पर इस बार वीकेंड पर महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की चार टीमें सहायक पुलिस आयुक्त डीएलएफ कर्ण गोयल के नेतृत्व में पब बार व रेस्तराओं में पहुंची। वहां पर देखा गया कि कोई काम करने वाला नाबालिग तो नहीं है। हुक्का बार तो नहीं चल रहा। किसी अन्य प्रकार के नशीले पदार्थों का तो सेवन नहीं करवाया जा रहा। देह व्यापार तो नहीं हो रहा। या फिर वहां पर किसी अपराधिक प्रवृति के लोगों का आगमन तो नहीं हो रहा। पब बार संचालकों का रिकॉर्ड भी जांचा गया। पुलिस टीमों ने ड्रेस व सादी वर्दी में यहां आने वालों पर नजर रखी।
400 युवक-युवतियों से की गई पूछताछ
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस की इस अकस्मात जांच के दौरान करीब 400 युवक-युवतियों से गहन पूछताछ की गई। उनके पहचान पत्र भी जांचे गये, ताकि यह पता चल सके कि कोई कम उम्र का यानी नाबालिग तो नहीं है। जांच के दौरान टीमों ने पब बार के भीतर जाकर रिकॉर्ड के अनुसार युवक-युवतियों का मिलान भी फोटो सहित सुरक्षित किया। ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस ने पब बार में जाकर सभी के फोटो लेकर ऐसा किया है। फोटो के साथ पुलिस ने अंदर-बाहर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की, ताकि हर चीज को बारीकी से जांचा जा सके। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से वहां पर आने वाले युवक-युवतियों में भय व्याप्त था। लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनके रिकॉर्ड का कोई दुरुपयोग नहीं होने वाला, बल्कि यह सब उनके भले के लिए ही किया जा रहा है।
अपराधिक गतिविधियों पर लगेगा लगाम: एएसपी
इस अभियान के बारे में एएससी कर्ण गोयल ने कहा कि पुलिस के इस तरह के अभियान से अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सकेगी। पब बार में आने वालों को यह डर रहेगा कि पुलिस की वहां नजर है। इसलिए वे किसी भी अप्रिय घटना या फिर देह व्यापार जैसे कार्य को अंजाम नहीं दे सकेंगे। पूर्व में आई शिकायतों के आधार पर पुलिस का यह कार्य वहां आने वालों की सुरक्षा के लिए है।