पानी माफियाओं ने पीट-पीट कर युवक को उतारा मौत के घाट

फरीदाबाद । फरीदाबाद में बाइक सवार दो युवकों को पानी माफियाओं से उलझना भारी पड़ गया। इस घटना में एक युवक की जान चली गई। बाइक सवार युवक अपने घर की ओर जा रहे थे कि अचानक अवैध रूप से पानी की सप्लाई करने वाली एक गाड़ी ने बाइक को गलत तरीके से ओवरटेक कर दिया, जब युवकों ने इस बात की आपत्ति की तो पानी सप्लाई करने वाली गाड़ी में सवार युवकों ने अपने कई साथियों को बुलाकर बाइक सवार युवकों की जमकर धुनाई कर दी, बुरी तरह से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरीदाबाद में कानून और पुलिस का खौफ किस कदर लोगों के मन से गायब होता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण रविवार देर रात को देखने को मिला, जब फरीदाबाद की संजय गांधी मेमोरियल नगर के रहने वाले लख्मी चंद जब देर रात को अपने काम से लौट कर घर जा रहे थे, तभी एक पानी की सप्लाई देने वाले पिकअप गाड़ी में कुछ युवक जा रहे थे। गलत तरीके से ओवरटेकिंग करने को लेकर लख्मी के साथ उनका वाद विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते उन गाड़ी चालकों ने लख्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन लोगों ने अपने कुछ और अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया और लख्मी और उसके एक अन्य साथी की जमकर धुनाई कर दी। बाद में गंभीर रूप से घायल लख्मी और उसके भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान लख्मी की मौत हो गई। एसीपी सुखबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि 4 लोगों ने इनके साथ मारपीट की गई थी। गलत तरीके से ओवरटेकिंग को लेकर इनका झगड़ा हुआ है। एक शख्स को ज्यादा पीटा गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.