ट्राला क्लीनर की पेचकस घोंपकर चालक ने की हत्या
जींद । भिवानी रोड रेलवे फाटक के निकट रेती-बजरी की दुकान के सामने मंगलवार सुबह ट्राला चालक ने अपने क्लीनर की पेचकश से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान उदमपुर जम्मू कश्मीर निवासी गणेश (30) के रूप में हुई है। पुलिस को चालक शामली यूपी निवासी राहुल की तलाश है।डीएसपी धर्मबीर खर्ब, शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार, सीआईए स्टाफ, डिटेक्टिव स्टाफ, फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौका-मुआयना किया है। शहर थाना पुलिस ने ट्राला मालिक गांव खरकपुनिया निवासी मदन की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ हत्या का मामला किया है। पुलिस के मुताबिक रेती-बजरी की दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज के मुताबिक ट्राला सुबह पांच बजकर 28 मिनट पर पहुंचता है। पांच मिनट के बाद चालक अपना सामान बैग में लेकर ट्राला छोड़ वहां से चला जाता है। ट्राला मालिक मदन के अनुसार चालक राहुल और क्लीनर गणेश सोमवार देरशाम को मुनक (पंजाब) से सीमेट भरकर भालगढ़ (राजस्थान) के लिए रवाना हुए थे। दोनों के बीच रात को क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं।