मनु भाकर ने लेडी श्री राम कॉलेज में लिया दाखिला

नई दिल्ली । भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेज लेडी श्री राम (एलएसआर) कॉलेज में दखिला लिया है। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु ने दिल्ली विश्वविद्यालय में खेल कोटा के तहत दाखिले के लिए आवेदन किया था। वह राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई करेंगी।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ट्वीट कर उक्त जानकारी दी। साई ने ट्वीट किया, “राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेज लेडी श्री राम में दाखिला मिलने पर हमारी युवा चैम्पियन निशानेबाज मनु भाकर को शुभकामनाएं।”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त और वित्त पोषित प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को बिना ट्रायल के सीधा दाखिला दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.