रोडवेज कर्मियों ने नागरिक सम्मेलन में किलोमीटर स्कीम को बताया बड़ा घोटाला
जींद । हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी ने बस स्टैंड पर नागरिक सम्मेलन किया। इसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान सज्जन कंडेला, सुशील ईक्कस और संजय नैन ने संयुक्त रूप से की।मंच का संचालन राज्य महासचिव आजाद गिल और प्रदीप शर्मा ने किया। तालमेल कमेटी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा और सरबत पूनिया ने सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार विजिलैंस रिपोर्ट आने के बाद भी बड़े नेताओं को बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि ए.सी.एस. धनपत सिंह और परिहवन मंत्री कृष्ण लाल पंवार जोकि 18 दिन के आंदोलन के जनक थे, आज विजिलेंस जांच में यह साफ हो चुका है कि इस किलोमीटर स्कीम में बहुत बड़ा घोटाला है। उसके वाबजूद भी सरकार कर्मचारियों पर दर्ज एस्मा के तहत दर्ज मुकदमे वापिस नहीं लेना चाहती है और न ही विभाग में नई बसें शामिल करना चाहती है। सरकार किलोमीटर स्कीम चालू रखना चाहती है जिसका रोडवेज कर्मचारी पुरजोर विरोध करते रहेंगे।