विधायक उमेश अग्रवाल से तीन करोड़ मांगने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस ने स्थानीय विधायक उमेश अग्रवाल को ब्लैकमेल कर तीन करोड़ रुपये की मांग करने वाले कथित फर्जी पत्रकार विजय शुक्ला को गिरफ्तार किया है। अग्रवाल ने पुलिस को विजय शुक्ला के खिलाफ शिकायत दी थी। विधायक उमेश अग्रवाल ने शिकायत में कहा है कि ऑनलाइन पोर्टल चलाने वाला दिल्ली का विजय शुक्ला नामक शख्स काफी समय से उनके खिलाफ झूठी खबरें चला रहा है। शुरू में जब खबरें चलीं तो उन्होंने अनदेखा कर दिया। हाल ही में उनकी ओर से कराई गई वैष्णो देवी यात्रा के दौरान उसने कई वीडियो तोड़-मरोड़ कर चलाए। वह तीन करोड़ रुपये की मांग कर रहा है। विधायक उमेश अग्रवाल ने शिकायत में कहा है कि इस बारे में शुक्ला से बात गई तो उसने बताया कि है कि उसने इस कार्य के लिए उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से पैसा लिया है। बातचीत के दौरान सौदेबाजी करने पर वह डेढ़ करोड़ रुपये लेने की बात तक आ गया। सेक्टर-5 थाना पुलिस ने विजय शुक्ला को मंगलवार रात गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।