मतदाता जागरूक वाहन को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
यमुनानगर । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता वाहन आगामी दो महीनों तक जिला के अलग-अलग शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को वोट बनवाने, टोल फ्री नम्बर 1950 व मतदान करने के बारे में जागरूक करेगा। इसके साथ ही यह मतदाता जागरूकता वाहन मतदाताओं को ईवीएम मशीन व वीवीपैट से होने वाले मतदान की भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किए गए बीएलओ 27 व 28 जुलाई 2019 शनिवार व रविवार को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे।